नेपोटिज्म: पाकिस्तानी 'हाई परफॉर्मेंस सेंटर' का मजा दिलाने छोटे भाई को ले आए बाबर आजम, कटा बवाल
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सुर्खियों में हैं। बाबर आजम अपने भाई सफीर आजम को नेट प्रेक्टिस में लाए और लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में सारी सुविधाओं का उपयोग कराते हुए नजर आए। बाबर आजम की ये हरकत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दिशानिर्देशों के खिलाफ है। पीसीबी ने बाबर के इस वीडियो और फोटे के सामने आने के बाद एक्शन लिया है। इस घटना के सामने आने के बाद तनवीर अहमद जैसे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी इसकी आलोचना की है।
बाबर आजम के भाई सफीर ने नेट्स में बल्लेबाजी करने वाले इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में सफीर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है जो बिल्कुल जायज भी नजर आता है।
हाई परफॉर्मेंस सेंटर को नियंत्रित करने वाले पीसीबी की पॉलिसी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केवल पाकिस्तान के खिलाड़ी, फर्स्ट क्लास के खिलाड़ी या जूनियर क्रिकेटर ही अधिकारियों की अनुमति से हाई परफॉर्मेंस सेंटर में सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। वहीं अगर बाबर के छोटे भाई की बात करें तो अभी तक एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने कोई प्रभाव नहीं डाला है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली बने अंडरटेकर, शुभमन गिल को देखकर 'गला-काटने' का किया इशारा
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'बाबर अपने भाई के साथ तीन-चार दिन पहले सेंटर में आया था और यह कंडीशनिंग कैंप शुरू होने से पहले की बात है। वह हमारी नेशनल टीम के कप्तान हैं। इस मामले को संभाल लिया गया है और उन्हें विनम्रता से स्थिति के बारे में याद दिलाया गया और वह सहमत हो गए हैं।