बाबर आजम ने SA की धरती पर तोड़ा बल्लेबाज इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड, SENA में बने पाकिस्तान के नंबर 1 बल्लेबाज
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam in SENA) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर ने 127 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके जड़े। डेब्यू मैच खेल रहे 18 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका की गेंद पर आउट होकर वह पवेलियन लौटे।
बाबर पाकिस्तान के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर के अब 197 पारियों में 8245 रन हो गए हैं। बाबर ने इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने SENA देशों में 237 पारियों में 8224 रन बनाए थे।
बता दें कि दिसंबर 2022 के बाद यह पहली बार था जब बाबर ने एक टेस्ट पारी में 100 से ज्यादा गेंद खेली।
साउथ अफ्रीका के 615 रन के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही औऱ पहले 3 विकेट सिर्फ 20 रन गिर गए। जिसके बाद बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
बाबर तेज गेंदबाज मफाका के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने। इससे पहले मफाका ने बाबर को वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आउट किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बाबर ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 54 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में 85 गेंदों में 50 रन बनाए थे।