VIDEO : कुछ और रह गया ? बाबर आज़म ने लिया जर्नलिस्ट से पंगा
PAK vs ENG: रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लिश ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डक्केट ने टी-20 मोड में शुरुआत की और पहला सेशन खत्म होते-होते इंग्लैंड ने सिर्फ 27 ओवर में बिना विकेट गंवाए 174 रन बना दिए। इस विकेट को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये विकेट सिर्फ और सिर्फ बल्लेबाज़ों के लिए बनाया गया है क्योंकि गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं दिखी।
कप्तान बाबर आज़म की कप्तानी भी सवालों के घेरे में दिखी लेकिन इस मैच से पहले बाबर का एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पत्रकार से पंगा लेते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या का है। जहां बाबर आज़म से एक पत्रकार ने इस मैच से जुड़े कई सवाल पूछे जिनमें पिच और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी सवाल था।
इस पत्रकार का सवाल सुनकर बाबर का रिएक्शन देखने लायक था। बाबर ने कहा, 'कुछ और रह गया और कर लें आप। हो गया ? चलिए मेहरबानी। देखिए नहीं, तब परिस्थितियां कुछ और थी, मौसम कुछ और था। यहां पर मौसम कुछ और है, मुझे लगता है कि तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनर्स को मदद मिलेगी। इस बार विकेट अलग है, इंशा अल्लाह, पूरी उम्मीद है कि नतीजा आएगा।'
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
फिलहाल ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां बाबर आजम के इस रवैय्ये के लिए उनकी आलोचना भी की जा रही है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने जिस तरह की ताबड़तोड़ शुरुआत की है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के लिए वापसी बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है।