WATCH: 'क्या कमबैक है', Babar Azam 11 रन पर हुए आउट, तो सोशल मीडिया पर छिड़ी मीमों की जंग

Updated: Thu, Nov 06 2025 22:14 IST
Image Source: X

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म की खराब फॉर्म एक बार फिर सुर्खियों में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीमों की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस ने मज़ाक उड़ाया तो कुछ ने उनकी फॉर्म पर चिंता जताई। बाबर के लगातार नाकाम रहने से टीम पर दबाव और बढ़ गया है।

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस समय मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार(6 नवंबर) को घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी उनकी खराब फॉर्म जारी रही और वह सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले पहले मैच में उन्होंने 7 रन बनाए थे। लगातार दो कम स्कोर ने फैंस की निराशा बढ़ा दी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी में दूसरे वनडे में फ़खर ज़मान के पहले ओवर में ही शून्य पर आउट होने के बाद बाबर नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। शुरुआती गेंद पर शानदार शॉट से उन्होंने तीन रन बटोरे और अगली गेंद पर DRS से बच भी गए। लेकिन वह इस लाइफ़लाइन का फायदा नहीं उठा सके और पांचवें ओवर में नांद्रे बर्गर की जबरदस्त डिलीवरी पर स्लिप में कैच आउट हो गए।

VIDEO:

बाबर का यह आउट होना मैच के अहम मोड़ पर आया, जिससे पाकिस्तान की शुरुआत और दबाव में आ गई। नतीजा यह रहा ही कि पाकिस्तान इस पारी में सैम अयूब(66 रन), सलमान आगा और मोहम्मद नवाज़(59 रन) की पारीयों की बदौल काफी मुश्किल से 269 रन का ही स्कोर खड़ा कर पाई जोकी साउथ अफ्रीका जैसी तगड़ी टीम के लिए काफी नहीं था।

अपनी क्लास और निरंतरता के लिए मशहूर बाबर की ये नाकामी देखकर सोशल मीडिया पर फैंस खुलकर रिएक्ट करने लगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

X (ट्विटर) पर फैंस ने “क्या कमबैक है” जैसे तंज़ भरे मीम्स पोस्ट किए। किसी ने उनके 11 रन को “कॉफ़ी ब्रेक जितनी छोटी पारी” बताया, तो कुछ फैंस ने उनकी फॉर्म पर गंभीर चिंता जताई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें