2020 से Babar Azam-Mohammad Rizwan का T20I टूर्नामेंट में कैसा रहा है प्रदर्शन?Asia Cup 2025 में नहीं मिली है जगह

Updated: Mon, Aug 18 2025 13:29 IST
Image Source: Twitter

Babar Azam & Mohammad Rizwan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया। 

बाबर ने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल दिसंबर 2024 में खेला। पाकिस्तान सुपर लीग में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहाष उन्होंने पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 288 रन बनाए। जिसमें उन्होंने नाबाद 56, नाबाद 53 और 94 रन की पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राईक रेट 128.57 रन रहा। 

बाबर की तरह ही रिजवान ने दिसंबर 2024 से इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घर और बाहर हुई सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रिजवान को भी जगह नहीं मिली थी।

बता दें कि बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 121 पारियों में 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं। वहीं रिजवान ने पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे सफल बलल्बाज हैं। वह अभी तक 93 पारियों में 47.41 की औसत से 3414 रन बनाए हैं। 

आइए जानते हैं 2020 से टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बाबर औऱ रिजवान का प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए जानते हैं। 

बाबर ने 2020 से टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 22 पारियों में 30.6 की औसत और 111.3 की स्ट्राईक रेट से 612 रन बनाए हैं। जिसमें बाबर ने पांच अर्धशतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर 70 रन रहा है। एशिया कप टी-20 में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। उन्होंने 6 पारियों में 11.33 की औसत से 68 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा। 

वहीं रिजवान ने 2020 से टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 22 पारियों में44 की औसस और 114.6 की स्ट्राईक रेट से 792 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन रहा। टी-20 एशिया कप में रिजवान पाकिस्तान के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 6 पारियों में 56.2 की औसत से 281 रन बनाए हैं।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें