बाबर आजम ने T20I में बनाया अनोखा World Record, विराट कोहली भी अभी तक नहीं कर सके ऐसा

Updated: Mon, Apr 22 2024 10:05 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने रविवार (21 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 29 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान बाबर ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा T20I रन

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाबर ने अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पीछे छोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान 76 पारी में 2236 रन बनाए थे। वहीं आजम के अब पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए 67 पारी में 2246 रन हो गए हैं। 

ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Also Read: Live Score

बाबर टी-20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके इस फॉर्मेट में 402 चौके हो गए हैं। इससे पहले पॉल स्टर्लिंग (407) ने ही यह कारनामा किया था। 361 चौकों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें