बाबर आजम ने बनाया अनोखा World Record, वनडे में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Aug 25 2023 09:00 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार (24 अगस्त) को अफगानिस्तान के खिलाफ हबनटोटा में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। बाबर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। बता दें कि बाबर के वनडे करियर की यह 100वीं पारी थी। 

बाबर वनडे में 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 102 मैच की 100 पारियों में 58.43 की औसत से 5142 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 18 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर पहले खिलाड़ी बने हैं जिसने 100 पारियों के बाद 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहली 100 पारियों में 4946 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स 4607 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल के मामले में बाबर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चौथी बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के इयान मॉर्गन (8 बार) औऱ भारत के एमएस धोनी (7 बार) इस लिस्ट में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़  ने 151 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 151 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 80 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी की।

Also Read: Cricket History

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। पाकिस्तान के लिए बाबर के अलावा इमाम उल हक ने 105 गेंदों में 91 रन और शादाब खान ने 35 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें