VIDEO: मुजीब की धुन पर नाचे बाबर आज़म, खाता भी ना खोल पाए जनाब

Updated: Tue, Aug 22 2023 17:05 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी ने शुरुआती झटके देकर पाकिस्तानी कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया।

मुजीब ने अपने पहले ही ओवर से गेंद ऐसी घुमाई कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के दिमाग घूम गए। हो रहा है। फखर ज़मान मैच के पहले ही ओवर में फारूकी को अपना विकेट दे गए और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन मैच के दूसरे ही ओवर में बाबर आजम भी आउट हो गए।

मुजीब उर रहमान की अंदर आती गेंद पर बाबर आजम पूरी तरह से गच्चा खा गए और गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी। इसके बाद अंपायर ने बिना देर किए उन्हें आउट दे दिया लेकिन बाबर ने अंपायर के इस फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू ले लिया लेकिन रिव्यू भी बाबर के काम ना आया क्योंकि गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लग रही थी। ऐसे में उन्हें निराश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।। बाबर ने 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए।

Also Read: Cricket History

बाबर आजम के शून्य पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 28 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 45 रन बनाकर खेल रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं और ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस मैच में अफगानिस्तान के सामने कितना बड़ा लक्ष्य रख पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें