VIDEO: रिजवान को बल्ला लेकर मारने दौड़े बाबर आज़म, वायरल हुआ मज़ेदार वीडियो

Updated: Mon, Nov 27 2023 16:09 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ 14 दिसंबर से होगा। इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रस्थान करने से पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।

पाकिस्तान इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका में पहले स्थान पर है लेकिन शान मसूद की कप्तानी में, इस टीम की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी। पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले नए कोचों के अंडर प्रशिक्षण ले रहे हैं और खिलाड़ी इस दौरान खूब मस्ती भी करते हुए दिख रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के पीछे दौड़ते हुए, उन्हें बल्ले से मारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

 

ये घटना वार्म-अप मैच के दौरान हुई जब बाबर क्रीज पर थे। रिजवान विकेटकीपिंग कर रहे थे और गेंद छोड़ने के बाद जब बाबर क्रीज से बाहर निकले तो रिजवान ने अपने थ्रो से स्टंप्स पर निशाना साधा और फिर ताली बजाते हुए अपील करते नजर आए। रिज़वान की इस हरकत को देखकर, बाबर उनकी तरफ मज़ाक में दौड़े और बल्ले से उन्हें मारने की कोशिश करने लगे लेकिन रिजवान भी काफी तेजी से भाग निकले। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आज़म ने टेस्ट और टी-20 फॉर्मैट्स से कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी-20 की कप्तानी सौंप दी गई। शान मसूद वर्ल्ड कप के बाद तुरंत एक्शन में दिखने वाले हैं और वो चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रचें क्योंकि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है। हालांकि, ये एक बड़ा काम होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार लय में है और उसने इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में भारतीय टीम को हराया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें