'विराट के जूते बराबर भी नहीं है बाबर आज़म', पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही कैप्टन की उतार दी इज्ज़त

Updated: Sun, Jun 09 2024 16:39 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच को लेकर फैंस काफी रोमांचित हैं जबकि इस मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म की काफी आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम की जमकर क्लास लगाई है। कनेरिया ने ये तक कह दिया है कि बाबर आजम विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं।

इस बात पर कई तरह की बहस होती रहती है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में से कौन बेहतर बल्लेबाज है। अब, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने दोनों टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले इस बात पर अपनी राय रखी कि उन्हें कौन बेहतर खिलाड़ी लगता है।

कनेरिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आईएएनएस से कहा, "जैसे ही बाबर आजम ने शतक बनाया, उसके अगले दिन आप विराट कोहली से तुलना देखेंगे। विराट के मुकाबले बाबर उसके आसपास भी नहीं है। वो विराट कोहली के जूते बराबर भी नहीं है। यूएसए के गेंदबाजों ने उसे फंसा दिया, वो गेंदबाजों को खेलने में असमर्थ था। जैसे ही वो 40 रन पर पहुंचा, वो आउट हो गया। उसे रुककर मैच जीतना चाहिए था। पाकिस्तान को एकतरफा खेल जीतना चाहिए था।"

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए कनेरिया ने कहा, "भारत उन्हें बुरी तरह हराएगा। वो भारत को हराने में सक्षम नहीं हैं। जब भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप में आता है, तो वो अपनी गेंदबाजी की प्रशंसा करते रहते हैं और कहते हैं कि उनकी गेंदबाजी उन्हें मैच में जीत दिलाएगी, लेकिन यही कारण था कि वो पहला मैच हार गए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें