ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक सभी को हैरान कर दिया। गेंद लगने के बाद वेल हवा में हल्की उठी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वह वापस स्टंप पर आकर टिक गई। यह अनोखा वाकया क्रिकेट में बेहद कम देखने को मिलता है और इस बार इसका गवाह पूरा स्टेडियम बना।

Advertisement

डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार, 12 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में ऐसा सीन देखने को मिला, जो शायद क्रिकेट में सालों में एक बार होता है। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीकी पेसर कॉर्बिन बॉश ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिशेल ओवेन के स्टंप्स हिट कर दिए, वेल्स चमक उठीं, एक वेल हवा में उछली भी लेकिन कमाल ये कि वो वापस आकर अपनी जगह पर सेट हो गई और गिरी ही नहीं।

Advertisement

बॉश की फुल और तेज़ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लगी, ओवेन ने जोरदार शॉट मारने की कोशिश की लेकिन चूक गए। गेंद स्टंप से टकराई, एक वेल हवा में हल्की उठी और जैसे किसी चुंबक ने खींच लिया हो, वैसी सटीकता से वापस स्टंप पर बैठ गई। अम्पायर, खिलाड़ी और दर्शक सबके चेहरों पर हैरानी साफ दिख रही थी।

VIDEO:

लेकिन मैच का नज़ारा यहीं खत्म नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 57 रन से हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। ये हार ऑस्ट्रेलिया की टी20 इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार रही और पिछले 10 मैचों में उनकी पहली शिकस्त भी।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका की पारी का सितारा रहे डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने अपना पहला टी20 शतक जमाया और 56 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। साउथ अफ्रीका ने ब्रेविस की ताबड़तोड़ पारी की बदलोत पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 165 रनों पर समेट दिया।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार