BAN vs AFG 2nd ODI, Dream 11 Team: राशिद खान को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Jul 07 2023 15:32 IST
BAN vs AFG 2nd ODI, Dream 11 Team: राशिद खान को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल (Image Source: Google)

Bangladesh vs Afghanistan 2nd ODI, Dream 11 Team

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शनिवार (8 जुलाई) को खेला जाएगा। इस सीरीज में मेहमान टीम अफगानिस्तान ने पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला वनडे बारिश के कारण बाधित रहा, लेकिन इसके बावजूद अफगानी टीम में डीएलएस विधि के तहत 17 रनों से मैच अपने नाम किया। ऐसे में अब मेजबान टीम बांग्लादेश दूसरा मैच जीतकर सीरीजी में वापसी करना चाहेगी।

इस मुकाबले में आप अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पर दांव खेल सकते हैं। राशिद ने पहले वनडे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। राशिद के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज़ सिर्फ 9 ओवर में 21 रन ही बना सके थे जिसके दौरान उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे। राशिद वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं। अब तक वह अफगानिस्तान के लिए 88 वनडे मुकाबलों में कुल 165 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला होगा। राशिद आपको बैटिंग से भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब अल हसन या इब्राहिम जदरान को चुन सकते हैं। 

BAN vs AFG: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 8 जुलाई 2023
समय - 1:30 PM IST
वेन्यू - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम

BAN vs AFG: Pitch Report

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला जहूर अहमद चौधरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 10 मैच और रन चेज करने वाली टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किये हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 224 रन रहता है।

BAN vs AFG Head-to-Head

कुल - 12
बांग्लादेश - 07
अफगानिस्तान - 05

BAN vs AFG: Where to Watch?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जानी वाली वनडे सीरीज भारतीय फैंस फैनकोर्ड (Fancode) पर इन्जॉय कर सकते हैं।

Bangladesh vs Afghanistan Dream 11 Team

विकेटकीपर - लिटन दास, आर गुरबाज
बल्लेबाज - नजीबुल्लाह जादरान, इब्राहिम जादरान, नजमुल हुसैन शान्तो
ऑलराउंडर - शाकिब अल हसन (उपकप्तान), मोहम्मद नबी, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज - राशिद खान (कप्तान), फजलहक फारूकी, तस्कीन अहमद

Bangladesh Probable Playing XI

रोनी तालुकदार, लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), आफिफ हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान

Afghanistan Probable Playing XI

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, मोहम्मद सलीम

Also Read: Live Scorecard

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें