VIDEO: रिजवान नहीं झेल पाए आग उगलती गेंद, स्‍टंप उखड़कर 5 मीटर दूर गिरा

Updated: Fri, Nov 19 2021 17:48 IST
Mustafizur Rahman knocks over Mohammad Rizwan

BAN vs PAK 1st T20: बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच ढाका के मैदान पर तीन टी20 मैचों की शुरुआत हो चुकी है। पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान पाक ने बांग्लादेश को 4 विकेट से शिकस्त दे दी है। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

टी-20 विश्वकप में अपने बल्ले का जौहर दिखाने वाले रिजवान मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। मुस्ताफिजुर रहमान द्वारा डाले जा रहे तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान क्लीन बोल्ड हुए। वहीं मोहम्मद रिजवान के बोल्ड होने के बाद विकेट उखड़कर 5 मीटर दूर जा गिरा था।

मोहम्मद रिजवान को एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है। वहीं मायूस होकर उन्हें पवेलियन जाना पड़ा था। वहीं अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 127/7 का स्कोर बनाया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

तास्किन अहमद 8* और मेहदी हसन 30* रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पाकिस्तान के लिए हसन अली सबसे कामयाब गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए हसन अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें