बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे टीम का किया ऐलान, लिटन दास बाहर, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Thu, Oct 16 2025 18:21 IST
Image Source: X

Bangladesh ODI Squad Aganist West Indies: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल लिटन दास टीम से बाहर हैं, जबकि सीनियर बल्लेबाज़ सौम्या सरकार की टीम में वापसी हुई है। वहीं, पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ महिदुल इस्लाम अंकोन को वनडे टीम में मौका मिला है।

बांग्लादेश ने गुरुवार(16 अक्टबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। यह मुकाबले 18, 21 और 23 अक्टूबर को ढाका के शेरे-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम की कप्तानी मेहदी हसन मिराज करेंगे, जबकि कई नए और पुराने चेहरों को टीम में शामिल किया गया है।

टीम के स्टार ओपनर और टी20 कप्तान लिटन दास को इस सीरीज़ से आराम दिया गया है। एशिया कप 2025 के दौरान प्रैक्टिस सेशन में उन्हें साइड स्ट्रेन की चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज़ में मौका नहीं दिया है।

लिटन की गैरमौजूदगी में सौम्या सरकार की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के लिए कोई वनडे मैच खेला था। सौम्या के पास अब मौका है कि वह अपनी फॉर्म और अनुभव से टीम में अपनी जगह दोबारा पक्की करें।

वहीं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले महिदुल इस्लाम अंकोन को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। अंकोन ने अब तक लिस्ट-ए क्रिकेट में 90 मैचों में 44.53 की औसत से 3429 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।

हाल ही में खेली गई पिछली वनडे सीरीज़ में अफगानिस्तान से 3-0 की हार झेलने के बाद बांग्लादेश की नज़र इस सीरीज़ में वापसी पर होगी। घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए टीम को बढ़त मिलेगी और कप्तान मिराज चाहेंगे कि उनकी टीम जीत की पटरी पर लौटे।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की वनडे टीम:
मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्या सरकार, मोहम्मद सैफ हसन, नजमुल हसन शंतो, तौहीद हृदय, महिदुल इस्लाम अंकोन, जाकिर अली अनिक, शमीम हसन, काजी नुरुल हसन सोहन, रिशाद हसन, तंजीम हसन साकिब, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें