BAN vs IRE: बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में आयरलैंड को एक पारी और 47 रन से रौंदा,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

Updated: Fri, Nov 14 2025 13:19 IST
Image Source: x

Bangladesh vs Ireland 1st Test Highlights: बांग्लादेश ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आयरलैंडको एक पारी और 47 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने दो मैचों की  सीरीज में 1-0  की बढ़त बना ली है। 

पहली पारी में 301 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में आयरलैंड को 254 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में आयरलैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे एंडी मैकब्राइन, जिन्होंने 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 43 रन, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 38 रनऔर जोर्डन नील ने 36 रन बनाए। 

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में हसन महमूद ने 4 विकेट, ताइजुल इस्लाम ने 3 विकेट औऱ नाहिद राणा ने 2 विकेट लिए। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे। जिसमें पॉल स्टर्लिंग (60 रन) औऱ कैड कारमाइकल (59 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। 

इसके जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट  के नुकसान पर 587 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

ओपनिंग बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने 286 गेंदों में 171 रन बनाए,जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने धमाकेदार शतक लगाया और 114 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। 

इसले अलावा मोमिनुल हक ने 82 रन, शादमान इस्लाम ने 80 रन और लिटन दास ने 60 रन की पारी खेली । 

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 19 नवंबर से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें