BAN vs NZ: बांग्लादेश ने पहले T20I में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा, पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Wed, Sep 01 2021 21:01 IST
Image Source: Twitter

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया है। शाकिब को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह अपने संयुक्त न्यूनतम टी-20 स्कोर 16.5 ओवर में 60 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 62 रन बनाकर मैच जीता।

न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल, कोले मैकोनचिए और रैचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 33 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए जबकि मुशफिकुर रहीम 16 और कप्तान महमुदूल्लाह 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और उसका कोई बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका। कीवी टीम की ओर से कप्तान टॉम लाथम ने 18 और हेनरी निकोलस ने 18 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा नासुम अहमद, शाकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो-दो विकेट लिए जबकि मेहदी हसन को एक विकेट मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें