PAK vs BAN: बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में पाकिस्तान को पहला टेस्ट हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

Updated: Sun, Aug 25 2024 15:28 IST
Image Source: Google

Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह बांग्लादेश की पहली जीत है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने  सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान टीम ने इस मुकाबले में जीत के लिए रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए ही हासिल कर लिया। 

इससे पहले पांचवें दिन 1 विकेट के नुकसान पर 23 रन से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान टीम 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के चलते बांग्लादेश के सामना छोटा सा स्कोर रखा। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 37 रन की पारी खेली। टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक ही नहीं पहुंच पाए। 

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 4 विकेट, शाकिब अल हसन ने 3 विकेट, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा और हसन महमूद ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसमें मोहम्मद रिजवान ( नाबाद 171) और सऊद शकील (141) ने शानदार शतक जड़े थे।

जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और पहली पारी में 117 रन की विशाल बढ़त हासिल की। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने 191 रन की ऱिकॉर्ड पारी खेली। इसके अलावा शादमान इस्लाम (93), मेहदी हसन मिराज (77) ,लिटन दास (56)और मोमिनुल हक (50) के बल्ले से अर्धशतक आए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें