डे- नाइट टेस्ट के लिए बांग्लादेश गेंदबाजों ने की गीली गेंद से प्रैक्टिस, भारत को मात देने की रणनीति तैयार !

Updated: Wed, Nov 20 2019 09:30 IST
डे- नाइट टेस्ट के लिए बांग्लादेश गेंदबाजों ने की गीली गेंद से प्रैक्टिस, भारत को मात देने की रणनीति (twitter)

20 नवंबर। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोलकाता में 22 नवंबर को खेलेगी। 22 नवंबर को खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे- नाइट टेस्ट मैच होगा। 

ऐसे में दोनों टीम कोलकाता पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने कोलकाता के ईडन गॉर्डन पर पिंक बॉल से अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

इसके साथ - साथ अभ्यास में बांग्लादेशी टीम रणनीति के तहत गीली गेंद का इस्तमाल कर रही है। बांग्लादेश के गेंदबाज ड्यू में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए इस तरीके का सहारा लेने के लिए अभ्यास कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शाम के समय मैदान पर ड्यू होगी ऐसे में गेंदबाज गीली गेंद से अभ्यास कर खुद को डे- नाइट टेस्ट मैच के लिए तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया था। ऐसे में डे- नाइट टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें