भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, दिग्गज बाहर

Updated: Mon, Feb 06 2017 20:46 IST
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, दिग्गज बाहर ()

हैदरबाद, 6 फरवरी | भारत में एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश की टीम को सोमवार को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। उसके सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस जांघ में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच गुरुवार से होगा। धोनी के बाद एक औक दिग्गज क्रिकेटर ने कप्तानी पद से दिया इस्तीफा

इंडिया-ए के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन काएस को फील्डिंग के दौरान बाईं जांघ में चोट लग गई। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मीडिया मैनेजर राबिद इमाम के हवाले से लिखा है कि काएस की चोट वही पुरानी चोट है जिसके कारण वह हाल ही में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। 

काएस की गैरमौजूदगी में सौम्य सराकर उनके विकल्प के तौर पर तमीम इकबाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। सरकार ने क्राइस्टचर्च में भी सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली थी और 86 तथा 36 रनों की पारियां खेली थीं। बांग्लादेश ने काएस की जगह किसी सलामी बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं किया है बल्कि मध्यक्रम के बल्लेबाज मोस्सदक हुसैन की भारत बुलाया है।  बांग्लादेश की टीम साल 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा पाने के बाद पहली बार भारत दौरे पर टेस्ट मैच खेलने आई है।

इंडिया-ए ने बांग्लादेश टीम की ली खबर, तीन भारतीय बल्लेबाजों के आगे पस्त हुए बांग्लादेशी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें