भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में महमुदुल्लाह के पास दिलचस्प रिकॉर्ड बनानें का मौका !

Updated: Wed, Nov 06 2019 17:18 IST
twitter

राजकोट, 6 नवंबर | बांग्लादेश के टी-20 कप्तान महमुदुल्लाह रियाद क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने से अब मात्र दो कदम दूर हैं। महमुदुल्लाह की कप्तानी में बांग्लादेश ने रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत को सात विकेट से हराया था। टी-20 प्रारूप में बांग्लादेश की भारत के खिलाफ अब तक की यह पहली जीत है। मेहमान टीम ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को यहां खेला जाना है।

महमुदुल्लाह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के पूरा करने से केवल दो छक्के दूर हैं। अगर वह गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह बांग्लादेश के लिए टी-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। महमुदुल्लाह के अलावा तमीम इकबाल ने 41, शाकिब अल हसन ने 33 और मुश्फिकुर रहीम ने अब तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 31 छक्के लगाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें