अंतिम मिनटों तक तमीम इकबाल का इंतजार करेगी बांग्लादेश की टीम, कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

Updated: Tue, Jul 06 2021 22:38 IST
Cricket Image for अंतिम मिनटों तक तमीम इकबाल का इंतजार करेगी बांग्लादेश की टीम, कप्तान ने दिया बड़ा (Image Source: Google)

बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के शुरू होने के अंतिम मिनटों में तमीम इकबाल की उपलब्धता पर फैसला लेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम को श्रीलंका दौरे के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। ऐसा समझा जाता है कि तमीम अभ्यास मैच के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और उनका दर्द बढ़ गया है। हालांकि मोमिनुल ने कहा कि उन्होंने अभी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं।

मोमिनुल ने टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से कहा, "तमीम भाई हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। हम कल तक उनके लिए इंतजार करेंगे। आज उन्होंने हमारे साथ अभ्यास किया है और हम उन्हें खेलाने पर कल फैसला लेंगे।"

उन्होंने कहा, "तमीम भाई बांग्लादेश के बहुत जरूरी है, यही कारण है कि हम उनकी चोट पर अपडेट देने में समय ले रहे हैं।"

कप्तान ने साथ ही कहा कि उन्हें इस बात से राहत मिली है कि मुशफिकुर रहीम उंगली की चोट से उबर कर वापस टीम में आ गए हैं। मोमिनुल ने कहा, "मुशफिकुर भाई पूरी तरह फिट हैं और वह इस मुकाबले में जरूर खेलेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें