'कौन देता है ये रैंकिंग्स'? शुभमन और बाबर को टॉप पर देखकर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

Updated: Fri, Aug 16 2024 12:25 IST
Image Source: Google

आईसीसी ने हाल ही में वनडे रैंकिंग जारी की जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाजों में नंबर वन बने हुए हैं। नंबर दो पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जबकि नंबर तीन पर भारतीय ओपनर शुभमन गिल हैं। इस रैंकिंग को देखकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली काफी नाखुश नजर आए और वो आईसीसी पर भड़क उठे।

बासित अली ने ये सवाल उठाया कि नवंबर 2023 से बाबर ने कोई वनडे नहीं खेला है, इसके बावजूद, बाबर पहले स्थान पर कैसे रह सकते हैं। बासित अली ने सुझाव दिया कि आईसीसी नहीं चाहता कि बाबर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए उसे शीर्ष पर रखा है। बासित ने रैंकिंग प्रणाली के पीछे के तर्क पर भी सवाल उठाया, जिसमें ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) जैसे स्टार बल्लेबाजों को जगह ही नहीं दी गई।

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जब मैंने आईसीसी रैंकिंग (वनडे बल्लेबाज) देखी, तो बाबर आजम शीर्ष पर थे, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली थे। मुझे बाकी नामों को पढ़ना जरूरी नहीं लगा, क्योंकि मैं ट्रैविस हेड और रचिन रवींद्र को नहीं देख पाया। मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन न करे। वो वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनकर खुश होगा। ये रैंकिंग कौन देता है? बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर टॉप पर हैं।"

आगे बोलते हुए बासित ने कहा, "बाबर ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल के वर्ल्ड कप में खेला था। हमने वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र, क्विंटन डी कॉक, ट्रैविस हेड और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को देखा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन-चार शतक बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने एक-एक शतक बनाया। वो किस तरह की रैंकिंग देते हैं।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। वो बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज में जहां कई बल्लेबाज अपनी पकड़ नहीं बना पाए, रोहित ने 52.33 की औसत और 141.44 के स्ट्राइक-रेट के साथ दो अर्धशतकों के साथ 157 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें