क्या गुवाहाटी टेस्ट में खेलेंगे शुभमन गिल? बैटिंग कोच ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

Updated: Thu, Nov 20 2025 15:58 IST
Image Source: Google

इंडियन क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने शनिवार को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल के फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। गिल, जिन्हें कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, ने गुरुवार को ट्रेनिंग नहीं की और कोटक ने बताया कि इस युवा खिलाड़ी का शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट होगा।

जबकि सूत्रों ने बताया कि गिल मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, कोटक ने कहा कि फिजियो और डॉक्टर आखिरी फैसला लेंगे, इससे पहले उन्होंने कहा कि ये बहुत ज़रूरी है कि गिल ठीक से ठीक हो जाएं और गर्दन में ऐंठन दोबारा होने की कोई संभावना ना रहे। कोटक ने कहा, "देखिए, वो निश्चित रूप से बहुत अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं, क्योंकि मैं भी उनसे कल मिला था। अब, फ़ैसला कल शाम को लिया जाएगा, क्योंकि फ़िज़ियो और डॉक्टरों को यह तय करना है कि अगर वो पूरी तरह से ठीक भी हो जाता है, तो भी मैच के दौरान ऐंठन दोबारा होने की संभावना है या नहीं। ये बहुत ज़रूरी है। अगर कोई शक है, तो मुझे यकीन है कि वो एक और मैच के लिए आराम करेगा क्योंकि इससे टीम को कोई फ़ायदा नहीं होगा। शुभमन जैसा खिलाड़ी, और वो कप्तान है, इसलिए कोई भी टीम उसे मिस करेगी।"

गिल की गैरमौजूदगी के असर को मानते हुए, कोटक ने बेंच स्ट्रेंथ पर भरोसा जताया। कोटक ने कहा, "लेकिन अगर वो चोट की वजह से नहीं खेल रहा है, तो हमारे पास बैट्समैन और बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। वो प्रोफ़ेशनल हैं और उन्हें आकर टीम के लिए अच्छा परफ़ॉर्म करना चाहिए। हम सभी चाहते हैं कि वो खेले, लेकिन अगर वो नहीं खेलता है, तो हमारे पास निश्चित रूप से एक अच्छा रिप्लेसमेंट होगा और शायद आने वाला खिलाड़ी शतक बनाएगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अपनी बात खत्म करते हुए कोटक ने कहा, "जुरेल ने नंबर 4 पर बैटिंग की, इसलिए वो एक ऑप्शन हैं। लेकिन जब तक हमें शुभमन के बारे में पता नहीं चलता, तब तक इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है कि कौन खेलेगा। एक बार जब हमें पता चल जाएगा और जब हम कल विकेट देखेंगे, तो हम सबसे अच्छे कॉम्बिनेशन के बारे में सोचेंगे। पिछले मैच में, किसी ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की कि अगर शुभमन दोनों इनिंग में बैटिंग करते तो हमारे क्या चांस होते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें