BBL 10: राशिद खान के धमाकेदार प्रदर्शन से एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 71 रनों से दी मात

Updated: Mon, Dec 28 2020 17:42 IST
Image Source- Twitter

एडिलेड के मैदान पर पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने स्कॉर्चर्स की टीम को 71 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड 

एडिलेड स्ट्राइकर्स के दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉर्चर्स की टीम के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और उनकी पूरी टीम महज 94 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। स्कॉर्चर्स  की टीम के तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बिग बैश लीग में डेब्यू कर रहे इंग्लैंड के जैसन रॉय ने 21 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर कदम नहीं जमा सके और पूरी टीम 94 रन पर ऑलआउट हो गई और स्कॉर्चर्स की टीम को 71 रनों की हार झेलनी पड़ी। 

एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से डेनियल वोरल, पीटर सिडल, वेस एगर,राशिद खान और डैनी ब्रिग्स ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। टीम की तरफ से ओपनर फिलिप साल्ट ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवरों में राशिद खान ने 13 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। 

पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम से जाए जे रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एंड्रू टाई और मिशेल मार्श के खाते में 2-2 विकेट गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें