BBL 10: टॉम कुरैन ने परिवार के लिए बीबीएल से नाम लिया वापस, प्रशंसकों के लिए लिखा ओपन लेटर

Updated: Mon, Dec 07 2020 13:10 IST
Tom Curran (Image Source: Google)

हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरैन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन से नाम वापस लेने वाले इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी हो गए हैं। वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इससे पहले इंग्लैंड के ही टॉम बेंटन ने आस्ट्रेलियाई टी-20 लीग से नाम वापस लिया था।

कुरैन जुलाई से बायो-बबल से अंदर बाहर हो रहे हैं। वह पहले इंग्लिश समर में खेले थे और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल खेलने गए थे। इसके बाद वह इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका गए थे।

वह क्वारंटीन से गुजर के क्रिसमस के बाद सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने वाले थे।

25 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह सिक्सर्स के टीम प्रबंधन से बात कर अपने फैसले के बारे में बताया कि वह अपना अनुबंध पूरा नहीं कर पाएंगे।

कुरैन ने अपने प्रशंसकों के लिए एक ओपन लेटर में बताया है, "मैं इस साल बिग बैश लीग में नहीं खेल पाऊंगा, इसके लिए माफी मांगता हूं। जैसा कि आप पहले से जानते हैं, यह काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है और मैं जुलाई से बबल में हूं।"

उन्होंने कहा, "मैंने सिकसर्स के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है। बीते दो सीजन मुझे काफी पसंद आए थे। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया है। मैंने आने वाले कई वर्षों में वापसी करूंगा। लेकिन मुझे कुछ समय चाहिए, मैं घर पर रहकर परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।"

सिक्सर्स के महाप्रबंधक जोडी हॉकिंग्स ने कहा है कि क्लब कुरैन के फैसले का सम्मान करता है।

हॉकिंग्स ने कहा, "हम जिस स्थिति में अपने खिलाड़ियों से खेलने को कह रहे हैं वो पूरे विश्व में लोगों को परेशान कर रही है और इसलिए हम कुरैन के ब्रेक की बात को समझते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें