बांग्लादेश टीम में लौटा यह दिग्गज खिलाड़ी, काफी दिनों से था इंतजार

Updated: Mon, Oct 03 2016 20:03 IST

OMG: 84 साल के बाद भारत ने रचा टेस्ट क्रिकेट में यह बड़ा इतिहास, ऐसा पहली बार हुआ टीम इंडिया के साथढाका, 3 अक्टूबर । इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अल अमीन हुसैन की वापसी हुई है। 

हो गया ऐलान, तीसरे टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर टीम में शामिल

अल अमीन को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था।  अल अमीन ने वापसी करने में ज्यादा देर नहीं की। 

OMG: न्यूजीलैंड के इस पैस बैटरी ने हिट मैन रोहित शर्मा के बारे में दिया चौंकाने वाला बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को मीडिया में बयान जारी कर 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया है। स्पिन गेंदबाज तईजुल इस्लाम की जगह अल अमीन को शामिल किया गया है। 

OMG: 84 साल के बाद भारत ने रचा टेस्ट क्रिकेट में यह बड़ा इतिहास, ऐसा पहली बार हुआ टीम इंडिया के साथ

टीम :  मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उप-कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायस, मोसाडेक हुसैन, महमदुल्लाह, नासिर हुसैन, मुस्तफिकुर रहमान, सब्बीर रहमान, शहीफुल इस्लाम, मोर्शरफ हुसैन, अल अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें