Sri Lanka के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुआ Team India Women की स्क्वाड का ऐलान, 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
IND-W vs SL-W T20I: भारत और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार, 21 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि भारतीय टीम में दो अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली टी20 सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम की कमान कैप्टन हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, वहीं उनकी डिप्टी के तौर पर स्मृति मंधाना जिम्मेदारी संभालेंगी। इनके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ी को शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरअलीन देओल मजबूती देंगी।
बात करें अगर भारतीय ऑलराउंडर्स की तो चयनकर्ताओं ने दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का चुनाव किया है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर टीम में विस्फोटक खिलाड़ी ऋचा घोष और 17 साल की अनकैप्ड खिलाड़ी जी कमलिनी को जगह मिली है। जी हां, WPL में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मुकाबले खेलने वाली जी कमलिनी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बैकअप विकेटकीपर हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि भारतीय चयनकर्ताओं ने स्पिनर्स के तौर पर 21 साल की युवा खिलाड़ी श्री चरणी और 19 साल की अनकैप्ड बाएं की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को स्क्वाड में जगह दी है। वहीं तेज गेंदबाज़ों के तौर पर उन्होंने रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांती गौड़ चुना है।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।