BCCI ने जारी की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, युवराज सिंह और धवन के साथ किया ऐसा..
22 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई ने साल 2017 के लिए खिलाड़ियों की सालाना कॉट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। बेहद बोल्ड है ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी
इस बार ग्रेड ए में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है तो वहीं पुजारा और रहाणे भी बीसीसीआई के द्वारा जारी सालाना कॉट्रैक्ट में ग्रेड ए में शामिल है। गौरतलब है कि ग्रेड ए में खिलाड़ियों की सालाना आय 2 करोड़ रूपया होती है। OMG: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को मिली भारत की नागरिकता, ट्विट कर दी जानकारी
आगे जाने ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों की सूची, इस खिलाड़ी को निकाला गया ग्रेड ए से►
बीसीसीआई ने दूसरी सूची में ग्रेड बी में कई खिलाड़ियों को जगह दी है। य़ुवराज सिंह, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और साहा को ग्रेड बी में शामिल किया गया है।
ग्रेड बी में शामिल खिलाडियों की सालाना आय 1 करोड़ रूपया रखी गई है। ग्रेड बी खिलाड़ियों की लिस्ट
धवन का हालत खस्ता, ग्रेड सी में पहुंचे..►
लागातार खराब फॉर्म से गुजर रहे धवन को बीसीसीआई ने ग्रेड सी में धकेल दिया है। ग्रेड सी में धवन के अलावा अमित मिश्रा, हार्दिक पटेल, नेहरा के अलावा पार्थिव पटेल और युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को जगह मिली है।
ऋषभ पंत के लिए यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने सलाना कॉट्रेक्ट में पंत को जगह दी है। लिस्ट यहां देखें-
इसके अलावा आगे जाने बीसीसीआई ने मैच फीस में की बढ़ौतरी..►
बीसीसीआई ने दिल्ली में सीओए की मीटिंग में खिलाड़ियों की मैच फीस में बढ़ौतरी कर दी है। अब हर खिलाड़ियों को प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 6 लाख रूपये मिलेगें तो वहीं वनडे और टी- 20 के लिए 3 लाख रूपये प्रति मैच मिलेगें।
मैच फीस की बढ़ौतरी को 1 अक्टूबर 2016 से खेले गए मैचों से गिने जाएगें।