Australia Tour के लिए हुआ Team India की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, Shubman Gill बने वनडे टीम के नए कप्तान
AUS vs IND Tour: भारतीय टीम अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर (India Tour of Australia) करने वाली है जहां वो तीन मैचों की ODI सीरीज और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को कैप्टन चुना गया है, वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर 26 वर्षीय शुभमन गिल भारत के नए वनडे कैप्टन होंगे। वो बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करेंगे, जिन्होंने टीम इंडिया को 56 वनडे मैचों में लीड किया और बतौर कप्तान 42 मैच जीते, कुल मिलाकर ये रोहित शर्मा के कैप्टेंसी करियर का एंड है। हालांकि वो बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी एक्शन में नज़र आएंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ODI सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं होंगे। ये दिग्गज गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टी20I मुकाबले खेलते नज़र आएगा।
अब बात करें अगर टी20 स्क्वाड की तो एक बार फिर सूर्यकुमार यादव टीम को लीड करने वाले हैं, जो कि बीते समय में काफी खराब फॉर्म में दिखे हैं। जान लें कि टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिएभारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए ऐसा है भारतीय टीम का ODI शेड्यूल
पहला वनडे, 19 अक्टूबर 2025 - पर्थ
दूसरा वनडे, 23 अक्टूबर 2025 - एडिलेड
तीसरा वनडे, 25 अक्टूबर 2025 - सिडनी
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए ऐसा है भारतीय टीम का T20I शेड्यूल
पहला टी20 मैच, 29 अक्टूबर 2025 - मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा टी20 मैच, 31 अक्टूबर 2025 - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा टी20 मैच, 2 नवंबर 2025 - बेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा टी20 मैच, 6 नवंबर 2025 - कैरारा स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
Also Read: LIVE Cricket Score
5वां टी20 मैच, 8 नवंबर 2025 - ब्रिस्बेन