BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्विच हिट शॉट का किया समर्थन, कहा इसके लिए हिम्मत और ताकत चाहिए

Updated: Tue, Dec 08 2020 22:41 IST
Image Credit: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने क्रिकेट में स्विच हिट शॉट का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने हाल में भारत के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान स्विच हिट शॉट का खूब इस्तेमाल किया था।

मिड डे ने गांगुली के हवाले से कहा, " खेल काफी आगे बढ़कर चुका है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इस प्रकार के शॉट आधुनिक दौर के बल्लेबाजों से छीने जा सकते हैं।"

उन्होंने कहा, " इस तरह के साहस वाले शॉट खेलने के लिए आपको एक हिम्मत और ताकत चाहिए। साथ ही टाइमिंग और पैरों की मूवमेंट के अलावा ऐसी कई स्किल्स होती हैं जो इस शॉट को खेलने के लिए चाहिए। केविन पीटरसन ने पहली बार ये शॉट खेला और इसके बाद डेविड वॉर्नर का नाम आता है। अगर आप अच्छी तरह से खेलें तो ये वाकई में एक बेहतरीन शॉट है।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने 2012 में एक टेस्ट मैच के दौरान इस तरह के काफी शॉट खेले थे और श्रीलंका ने इसका विरोध किया था।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने कहा है कि इस तरह के शॉट गेंदबाजों के लिए सही नहीं है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें