खुशखबरी, वापस लौट रहे हैं अश्विन; राजकोट में बढ़ाएंगे इंग्लैंड टीम का सिरदर्द
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है जहां चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। इसी बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन (R Ashwin) ने राजकोट टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन अब वो एक बार फिर राजकोट टेस्ट में वापसी करने वाले हैं।
बीसीसीआई ने खुद इस खबर की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि अश्विन तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं। आपको एक बार फिर बता दें कि अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दौरान पारिवारिक कारणों की वजह से बीच में ही मुकाबला छोड़ दिया था जिसके बाद वो वापस अपने घर लौट गए थे।
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh को मिला धोखा... घर से मोटा कैश और ज्वेलरी ले उड़े चोर
ये भी पढ़ें: 'यार ये IPL में तो नो बॉल नहीं डालता', LIVE मैच में रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा से लिए मज़े
बीसीसीआई से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी ये जानकारी दी थी कि अश्विन राजकोट टेस्ट के बीच टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। वहीं टीम के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मैच के बीच में अश्विन की वापसी हो सकती हैं। हालांकि तब ये पक्का नहीं था, लेकिन अब हो चुका है।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि अश्विन का राजकोट टेस्ट से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका था, ऐसा इसलिए क्योंकि अश्विन के बाहर होने पर मेजबान टीम को ये पूरा टेस्ट 10 खिलाड़ियों + 1 सब्सीट्यूट के साथ खेलना पड़ता। सब्सीट्यूट खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग नहीं करता है ऐसे में ये कप्तान रोहित की परेशानी बढ़ा सकता था।