भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दौरे के लिए ईसीबी से बात कर रही है बीसीसीआई

Updated: Wed, Jun 10 2020 20:59 IST
BCCI

नई दिल्ली, 10 जून | महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा कर रही है। इससे पहले दोनों टीमों को जुलाई में तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी जो कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी।

बीसीसीआई क्रिकेट संचालन के महानिदेशक सबा करीम ने आईएएनएस से कहा, "हमें जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था। वो स्थगित हो गया है और अब हम नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज कब हो सकती है, इसे लेकर बात चल रही है।"

उन्होंने कहा, "हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।"

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने हालांकि कहा है कि वह बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से त्रिकोणीय सीरीज को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

हैरीसन ने टफर्स एंड वॉन पोडकास्ट पर कहा, "हम बीसीसीआई और सीएसए से उनकी महिला टीमों को यहां त्रिकोणीय सीरीज के लिए भेजने पर बात कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इस साल सितंबर में महिला क्रिकेट को लेकर हमारे पास कुछ होगा। हम लय को बनाए रखना चाहते हैं। बीते कुछ वर्षो में महिला क्रिकेट नेअच्छी खासी तरक्की हासिल की है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें