न्यूज़ीलैंड में जितना हम TV पर देखते हैं, उसकी तुलना में बहुत ज्यादा हिम्मत है: सौरव गांगुली

Updated: Sun, Nov 14 2021 12:58 IST
Cricket Image for Bcci President Sourav Ganguly Backing New Zealand Ahead Of T20 World Cup Final (Sourav Ganguly (Image Source: Google))

T20 World Cup final: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी 20 विश्व कप 2021 फाइनल में कीवी टीम पर दांव लगाया है। कीवी टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शारजाह में बाबर आजम के पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार के साथ की थी, लेकिन लगातार पांच मैच जीतकर उसने टी 20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

सौरव गांगुली ने बहुत हिम्मत और चरित्र दिखाने के लिए केन विलियमसन एंड कंपनी की सराहना की है। 

शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में बोलेत हुए सौरव गांगुली ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह विश्व क्रिकेट में न्यूजीलैंड का समय है। ऑस्ट्रेलिया एक महान राष्ट्र है, लेकिन कुछ समय के लिए उनके लिए कठिन समय रहा है, हालांकि वे एक महान क्रिकेट देश रहे हैं। न्यूज़ीलैंड में जितना हम TV पर देखते हैं उसकी तुलना में बहुत अधिक हिम्मत और चरित्र है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सौरव गांगुली ने आगे कहा, 'उन्होंने कुछ महीने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। यह एक छोटा देश है लेकिन इसमें बहुत सारा करेज है। मुझे लग रहा है कि यह वास्तव में न्यूजीलैंड का समय है।' बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने ग्रुप स्टेज में भारत को हराया था वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में उसने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें