BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी

Updated: Fri, Dec 31 2021 17:06 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को शुक्रवार को यहां अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे पिछले दिनों कोविड से संक्रमित हो गए थे, फिर से कोविड टेस्ट करने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान में कोविड-19 के हल्के लक्षण थे और वह अब ठीक हैं।

साल की शुरुआत में गांगुली दिल की बिमारी से परेशान थे। उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

इससे पहले, पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती गांगुली में कोविड संक्रमित हो गए थे और उनमें हल्के लक्षण थे, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भारतीय पूर्व कप्तान को पूरी तरह से कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली भी साल की शुरुआत में कोविड से संक्रमित हो गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें