क्या रोहित शर्मा को सच में रिप्लेस कर रहे हैं श्रेयस अय्यर? BCCI की तरफ से सामने आया सच

Updated: Fri, Aug 22 2025 14:45 IST
Image Source: Google

श्रेयस अय्यर को लेकर इस समय ये अफवाह चल रही है कि उन्हें रोहित शर्मा के बाद अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। अब बीसीसीआई ने इन अफवाहों पर पहला रिएक्शन दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बनाए जाने की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट आई थी कि अय्यर, जिन्हें एशिया कप 2025 टीम से बाहर रखा गया था, 50 ओवर के प्रारूप में रोहित शर्मा की जगह भारत के अगले कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये भी पता चला कि बीसीसीआई रोहित को कप्तानी के भार से मुक्त करने के बारे में सोच रहा है।

हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, सैकिया ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि बीसीसीआई प्रबंधन ने इस मामले पर कोई चर्चा नहीं की है। सैकिया ने कहा, "ये मेरे लिए नई बात है। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।"

इससे पहले एशिया कप की टीम से बाहर किए जाने के चलते अय्यर चर्चा का केंद्र रहे। भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के दौरान श्रेयस को बाहर करने के बारे में बताया और कहा, "श्रेयस के मामले में, ये न तो उनकी गलती है और न ही हमारी। बात बस इतनी है कि आप 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और फ़िलहाल आपको उनकी बारी का इंतज़ार करना होगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि अय्यर हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 में छठे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उनका ये सर्वश्रेष्ठ सीज़न रहा, जहां उन्होंने 17 मैचों में 50.33 की औसत, 175.07 के स्ट्राइक रेट और छह अर्धशतकों के साथ 604 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97* रन रहा। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद से, मुंबई के इस बल्लेबाज ने 26 टी-20 मैच खेले हैं और 49.94 की औसत, 179.73 के स्ट्राइक रेट, एक शतक और सात अर्द्धशतक के साथ 949 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 130 रन है। ऐसे में उन्हें एशिया कप की टीम से बाहर किए जाने से हर कोई हैरान है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें