अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता Team India के प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेगा 40-40 लाख रुपये का इनाम, जय शाह ने किया ऐलान

Updated: Sun, Feb 06 2022 06:13 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रविवार (6 फरवरी) को ऐलान किया की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को इनाम के तौर पर 40 लाख रुपये मिलेंगे। बता दें कि यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 

शाह ने यह भी कहा कि सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये मिलेंगे। 

शाह ने ट्वीट किया, “ 'अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगा। आपने भारत को गौरवान्वित किया है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें