Star Sports से VIVO तक, BCCI को IPL टलने से हुआ 2200 करोड़ का नुकसान; टीमों को भी नहीं मिलेगा पूरा पैसा

Updated: Wed, May 05 2021 10:18 IST
BCCI set to incur losses of over Rs 2000 crore due to IPL postponment (Image Source: Google)

आईपीएल का 21वां सीजन कोरोना के कारण फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। लेकिन क्रिकेट फैंस को यह जानकार बड़ी हैरान होगी कि आईपीएल के बीच में ही रुकने से एक 1 या 2 करोड़ नहीं बल्कि कुल 2000 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा," आईपीएल के टलने से हमें करीब 2000 से लेकर 2500 करोड़ रुपये के बीच का नुकसान होगा। अगर साफ तौर पर देखा जाए तो लगभग 2200 करोड़ रुपये।"

अगर चीजों को बारीकी से देखा जाए तो इस 52 दिन के टूर्नामेंट की समाप्ति  30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो जाती। लेकिन आईपीएल रूक जाने से बीसीसीआई को सबसे ज्यादा नुकसान स्टार स्पोर्टस से हुआ है।

स्टार के पास आईपीएल मैचों का 16,347 करोड़ में पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट है जिसमें हर सीजन का खर्च करीब 3269.4 करोड़ा रूपये आता है। अगर इस सीजन में कुल 60 मैच थे तो हर मैच का लागत करीब 54.5 करोड़ रूपये है।

आईपीएल के इस सीजन में अभी तक कुल 29 मुकाबलें हुए थे जिसमें बीसीसीआई को कुल 1580 रूपए का फायादा हुआ था लेकिन पूरे टूर्नामेंट के लिए कुल पैसा 3270 करोड़ तय किया गया था जिसके कारण अब बीसीसीआई अब 1690 करोड़ के नुकसान में है।

इसके अलावा वीवो भी आईपीएल में हर सीजन के करीब 440 करोड़ रूपए देती थी और अब आईपीएल ना होने से वहां से भी बड़ा नुकसान हुआ है।

अन्य कंपनियों की बात करें तो अनएकेडमी, ड्रीम 11, क्रेड, अपसटोक्स और टाटा मोटर्स और इसके अलावा कई और छोटी-बड़ी विज्ञापन कंपनियां जो बीसीसीआई को 120 करोड़ के आसपास की रकम देने वाली थी उनसे भी नुकसान हुआ है।

बीसीसआई को नुकसान होने से जो पैसा बोर्ड की तरफ से 8 टीमों के बीच बांटा जाता था उसमें भी बड़ी कटौती होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें