BCCI का रोहित-कोहली को साफ फरमान, 'अगर वनडे और 2027 वर्ल्ड कप खेलना है तो खेलना पड़ेगा डोमेस्टिक क्रिकेट'

Updated: Wed, Nov 12 2025 11:57 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को साफ सदेश देते हुए कहा है कि अब अगर टीम इंडिया में इन दोनों को अपनी जगह बनाए रखनी है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को संकेत दिया है कि राष्ट्रीय टीम में चयन अब सिर्फ़ पिछले प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि मौजूदा फॉर्म पर निर्भर करेगा।कोहली और रोहित भले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वो अभी भी वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बोर्ड चाहता है कि वो वनडे वर्ल्ड कप चक्र के अगले चरण के लिए घरेलू सर्किट में सक्रिय रहें, ताकि युवा खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहें और चयनकर्ताओं के रडार पर लगातार बने रहें।

इस दिशा में अगला कदम 24 दिसंबर को खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले से शुरू हो सकता है। भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय वनडे असाइनमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक निर्धारित तीन मैचों की सीरीज है। इसके बाद 11 जनवरी से टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी। इन दोनों सीरीज के बीच घरेलू कैलेंडर में सिर्फ़ एक ही प्रमुख वनडे प्रतियोगिता है और वो विजय हजारे ट्रॉफी होगी। ऐसे में ये टूर्नामेंट अनुभवी खिलाड़ियों के लिए अपनी फॉर्म साबित करने का बेहतरीन मौका माना जा रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को पहले ही सूचित कर दिया है कि वो इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, विराट कोहली की उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक, “हम चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के ज़रिए मैच फिटनेस और लय बनाए रखें। ये युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायक होगा।”

Also Read: LIVE Cricket Score

बोर्ड के सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "बोर्ड और टीम प्रबंधन ने दोनों को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। चूंकि वो दोनों दो प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच के लिए फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें