ट्रेनिंग के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे कोहली और रहाणे, BCCI ने कहा- टीम इंडिया वापस लौट आई

Updated: Tue, Jul 27 2021 23:27 IST
Cricket Image for 'टीम इंडिया वापस लौट आई', ट्रेनिंग पर लौटे अहम खिलाड़ियों के लिए BCCI का ट्वीट (Image Source: Google)

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जो काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच से बाहर रहे थे, वे अब ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। कोहली और रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी सीजन में हिस्सा लिया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बल्लेबाजों के नेट्स पर बल्लेबाजी करने के दौरान की फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "टीम इंडिया वापस लौट आई है और डरहम क्रिकेट क्लब के सेंटर विकेट पर ट्रेनिंग कर रही है।" इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम चोट की समस्या से जूझ रही है और उसके तीन सदस्य चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पैर में चोट के कारण पहले ही स्वदेश वापस लौट चुके हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज आवेश खान भी चोट की वजह से टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

बीसीसीआई ने हाल ही में इन खिलाड़ियों के बदले ओपनर पृथ्वी शॉ और मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें