IPL 2020 : विराट कोहली ने की जमकर प्रैक्टिस,कहा ऐसा लगा नेट्स में 5 महीने नहीं 6 दिन बाद आया हूं

Updated: Sat, Aug 29 2020 18:36 IST
Twitter

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम साथियों के साथ शनिवार को पहली बार प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लिया। कोहली ने ट्रेनिंग सेशन का फोटो शेयर किया है। यूएई में क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद बेंगलोर की टीम का यह पहला प्रैक्टिस सेशन है।

फ्रेंचाइजी के प्रैक्टिस सेशन के फोटो शेयर करने के एक दिन बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने टीम साथियों के साथ प्रैक्टिस की कुछ फोटो शेयर की। कोहली को रनिंग और नेट्स पर बैटिंग का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है।

कोहली ने ट्विटर पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, " पिछली बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा था तब से पांच महीने हो गए हैं। लगा कि नेट्स पर आए जैसे छह दिन ही हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लड़कों के साथ शानदार पहला सत्र।"

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी 21 अगस्त को दुबई पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ी और स्टाफ दुबई में छह दिन आइसोलेशन में रहे और कोविड-19 टेस्ट में कम से कम तीन बार नेगेटिव आने के बाद ट्रेनिंग सेशन से जुड़े।

आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से होनी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें