श्रीलंका- साउथ अफ्रीका मैच के में मधुमख्खियों का हमला, अंपायर - खिलाड़ियों को बचने के लिए करना पड़ा ऐसा

Updated: Fri, Jun 28 2019 18:50 IST
Twitter

28 जून। ड्वयान प्रीटोरियस की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवर में 203 रन बनाकर आउट हो गई। ड्वयान प्रीटोरियस ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं रबाडा ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका के स्कोर को रनों पर रोक दिया।

इन दो गेंदबाजों के अलावा क्रिस मॉरिस ने भी 3 विकेट लिए तो वहीं आंदिले फेहुलक्वायो और डुमिनी ने 1-1 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा (30), अविका फनार्डो (30) रन बनाए। 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरू से ही शानदार और घातक गेंदबाजी कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ढ़ेर करते गए।

मैच के आखिरी ओवरों के दौरान मैदान पर मधुमख्खियों ने हमला कर खिलाड़ियों को मैदान पर लेटने के लिए मजबूर कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें