21 चौके 1 छक्का और 149 रन! Ben Duckett ने हेडिंग्ले में रचा इतिहास, तोड़ दिया Joe Root का बड़ा रिकॉर्ड
Ben Duckett Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट (Ben Duckett) ने बीते मंगलवार, 24 जून को भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन 170 गेंदों पर 149 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा है और इसके अलावा कई दूसरे रिकॉर्ड लिस्ट में भी जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि बेन डकेट हेडिंग्ले टेस्ट की चौथी पारी में 149 रनों की इनिंग खेलने के बाद अब भारत के खिलाफ किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने जो रूट को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया के सामने चौथी इनिंग में नाबाद 142 रनों की पारी खेली थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
बेन डकेट - 149 रन (लीड्स, साल 2025)
जो रूट - 142* रन (बर्मिंघम, साल 2022)
फाफ डु प्लेसिस - 134 रन (जोहान्सबर्ग, साल 2013)
विराट की अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
बेन डकेट हेडिंग्ले टेस्ट में 149 रन बनाकर आउट हुए जिसके साथ ही वो एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। बता दें कि वो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में 149 रन बनाकर आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली और केएल राहुल भी शामिल हैं।
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि बेन डकेट इंग्लैंड के ऐसे पहले ओपनर बैटर भी बन गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी इनिंग में सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया। इतना ही नहीं, वो साल 2025 में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 20 इनिंग में 1039 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है।
इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर जीता हेडिंग्ले टेस्ट
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथी इनिंग में 371 रन बनाने का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 82 ओवर में लक्ष्य हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने अपनी दोनों इनिंग में 471 रन और 364 रन बनाए। वहीं इग्लैंड ने 465 रन और 373/5 रन जड़े।