IPL 10: बेन स्टोक्स ने रचा बड़ा इतिहास, 10 साल में एमएस धोनी में नहीं कर सके ऐसा
2 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गुजरात लांयंस के खिलाफ अपने शानदार शतक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स ने आईपीएल के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
स्टोक्स ने 63 गेंदों में 7 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की विजय पारी खेली। इसके साथ ही बने स्टोक्स आईपीएल के इतिहास में पांचवें नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इससे पहले ये रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम था। उन्होंने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। युसुफ पठान 100 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
आपको बता दें कि ये बेन स्टोक्स का टी-20 में पहला शतक है। इससे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन था। जो उन्होंने बिग बैश लीग 2014 में मेलबर्न रेनिगेड्स के लिए खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस के लिए बनाया था।