VIDEO: टिम साउदी ने डाली कमाल की इनस्विंगर, बेन स्टोक्स गोल्डन डक पर हुए बोल्ड
द हंड्रेड के मेन्स कॉम्पिटिशन में 19वें मैच में बर्मिंघम फीनिक्स का सामना नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से हुआ जिसे मोईन अली की कप्तानी वाली बर्मिंघम फीनिक्स ने आसानी से 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरचार्जर्स की टीम 96 गेंदों में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जवाब में फीनिक्स ने बिना विकेट गंवाए 6.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुपरचार्जर्स के लिए इस मैच में बेन स्टोक्स भी खेल रहे थे लेकिन वो गोल्डन डक बनाकर चलते बने। इंग्लिश ऑलराउंडर ने इस मैच में पारी की शुरुआत की, लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने अपनी पहली गेंद मैच की 21वीं गेंद पर खेली। टिम साउदी ने एक फुलिश डिलीवरी डाली थी, जो एक इनस्विंगर थी। इस गेंद का स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था और गेंद ऑफ-स्टंप लाइन से शुरू हुई और तेजी से वापस आकर बल्ले और पैड के बीच से होती हुई स्टंप में जा घुसी।
इस तरह स्टोक्स पहली ही गेंद पर गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। स्टोक्स के आउट होने के बाद सुपरचार्जर्स लगातार विकेट खोते रहे और आखिरकार 83 रन पर ऑलआउट हो गए। फीनिक्स के लिए साउदी ने 20 गेंदों में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिए और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की बल्लेबाजी लाइन-अप साउदी और एडम मिल्ने की कीवी पेस जोड़ी के सामने बुरी तरह से बिखर गई।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
एक मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी फीनिक्स के लिए कप्तान मोईन अली और बेन डकेट ओपनिंग करने उतरे और इन दोनों ने मात्र 39 गेंदों में मैच खत्म कर दिया। डकेट ने अंत तक नाबाद रहते हुए 20 गेंदों में 43 रन बनाए जबकि मोईन अली ने भी 21 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली। टिम साउदी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।