बेन स्टोक्स ने उठाया राज़ से पर्दा, बताया आखिर क्यों IPL मेगा ऑक्शन में नहीं भेजा नाम

Updated: Tue, Feb 08 2022 16:48 IST
Image Source: Google

Ben Stokes :  इंग्लैंड क्रिकेट के टीम के स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए अपना नाम नहीं भेजा है। ऐसे में सभी फैंन के मन में सवाल था कि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने ऐसा क्यों किया। लेकिन अब खुद बेन स्टोक्स ने इस राज़ से पर्दा उठाया है और इसके पीछे का कारण बताया है। 

दरअसल, एशेज 2021-22 के सीज़न में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से शर्मानाक हार मिली थी, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस दौरान बेन स्टोक्स ने भी टीम में वापसी की थी, लेकिन वो खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिस वज़ह से अब ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना चाहता है और कप्तान जो रूट के साथ टीम को दोबारा खड़ा करना चाहता है।

बेन स्टोक्स ने डेली मिरर के कॉलम में लिखा है कि "टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से मेरी नंबर एक प्राथमिकता है और मैं जो रूट के साथ काम करना चाहता हूं, जो हमें वहां पहुंचाने के लिए कप्तान के रूप में हमारे पास सबसे अच्छा आदमी हो सकता है। यही कारण है कि मैंने आईपीएल में जाना है या नहीं, इस बारे में लंबा और कठिन विचार किया था और मैंने महसूस किया कि यह पैसे के बारे में नहीं था बल्कि मेरी प्राथमिकताओं के बारे में है। अगर मैं पूरी तरह से चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करता तो यह किसी भी टीम के लिए सही नहीं होगा।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

उन्होंने आगे लिखा है कि मैं अपना अधिक समय और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट को देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इस साल काउंटी चैंपियनशीप के मैच खेलने से मुझे फायदा होगा और मै्ं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की चुनौती के लिए अच्छी तरह से तैयार हो पाऊंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें