बेन स्टोक्स बने टेस्ट क्रिकेट के नए सिक्सर किंग, ब्रैंडन मैकुलम के देश में तोड़ा उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Feb 18 2023 10:41 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैट के तीसरे दिन पहली पारी में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टोक्स ने 33 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसके साथ ही स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (Most Test Sixes) जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

स्टोक्स के अब 164 टेस्ट पारियों में 109 छक्के हो गए हैं। इस मामले में स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अपनी टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा। मैकुलम ने इस फॉर्मेट में 176 पारियों में 107 छक्के जड़े थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 137 पारियों में 100 छक्के जड़े हैं।

स्कॉट कुगेलाइन द्वारा डाले गए पारी के 49वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर यह कीर्तिमान बनाया। पहली पारी में स्टोक्स ने सिर्फ 19 रन बनाए थे। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड ने 306 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और खबर लिखे जाने तक कुल बढ़त 339 रनों की हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें