VIDEO : बेन स्टोक्स ने उड़ाए विराट कोहली के होश, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे भारतीय कप्तान

Updated: Fri, Mar 05 2021 12:22 IST
Image Source: Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में इंग्लिश टीम ने वापसी कर ली है। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने भारत के तीन विकेट सिर्फ 41 रनों पर चटका दिए हैं। इन तीन विकेटों में सबसे बड़ा विकेट भारतीय कप्तान विराट कोहली का था।

विराट का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश नजर आ रहा है और ये सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा। विराट के खराब फॉर्म का आलम ये रहा कि चौथे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए।

विराट को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। विराट को स्टोक्स ने जिस तरह से आउट किया उसे देखकर विराट हक्के-बक्के रह गए। स्टोक्स की शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंद ने काफी उछाल लेते हुए विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फोक्स के दस्तानों में चली गई।

विराट के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए। कुल मिलाकर स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में विराट को पांचवीं बार आउट किया। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम इस मैच में किस तरह से वापसी करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें