भारतीय क्रिकेट को हुआ बड़ा नुकसान, हुआ इस दिग्गज का निधन

Updated: Thu, Nov 24 2016 00:36 IST
Image for बंगाल के प्रख्यात क्रिकेट प्रशासक समीर दासगुप्ता का निधन ()

कोलकाता, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)| । बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व सहायक सचिव और बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व प्रबंधक समीर दासगुप्ता का बुधवार को यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।

OMG: भारतीय खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दासगुप्ता का पार्थिव शरीर पहले ईस्ट बंगाल के घरेलू मैदान विक्टोरिया क्लब, फिर वहां से सीएबी के बी. सी. रॉय क्लबहाउस ले जाया गया।

जरूर पढ़ें: टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "मैं पिछले वर्षो से समीर दासगुप्ता को जानता था। वह बहुत ही सभ्य और संवेदनशील व्यक्तित्व वाले थे। उनके अचानक निधन पर विश्वास करना और इससे उबर पाना मुश्किल है। उनके हितमित्रों के प्रति मेरी दिली संवेदना है।"

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर और शिखऱ धवन फिर हुए फ्लॉप, टीम इंडिया में वापसी होगी अब मुश्किल

सीएबी के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा, "मैं अपने पिता के समय से ही समीर दासगुप्ता से परिचित हूं। उन्होंने हमेशा सीएबी को अपनी सेवाएं अथक रूप से दीं। वह मानव संसाधन प्रबंधन में विशेषज्ञ थे और बेहद सभ्य एवं ईमानदार व्यक्ति थे। उनका अचानक असमय निधन दुर्भाग्यपूर्ण है और हम सभी इससे दुखी हैं। ईश्वर उनके परिवार को दुख की इस घड़ी से लड़ने की ताकत दी।"

PHOTOS: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की वाइफ परी जैसी खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें