24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में तीसरे दिन बुधवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर राजस्थान की दूसरी पारी सस्ते में समेटने के बाद चौथी पारी में मिले 153 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 51 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी है। हाल ही में लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर (2) दूसरी पारी में भी कुछ नहीं कर सके।
जरूर पढ़ें: टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर
हालांकि दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 35 रन बनाकर नाबाद हैं और दिल्ली को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए अब सिर्फ 102 रनों की और दरकार है।
गंभीर के अलावा उन्मुक्त चंद (5) और पहली पारी में सर्वोच्च पारी खेलने वाले ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके हैं। ऋषभ को गेंद खेलने तक का मौका नहीं मिला और वह रन आउट हो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पवेलियन लौटे।