लखनऊ सुपर जायंट्स में IPL 2025 से पहले बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच
भरत अरुण (Bharat Arun) आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गेंदबाजी कोच बनना तय है। इससे पहले वह चार साल साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर गेंदबाजी सलाहकार जुड़े हुए थे। उनके इस रोल में रहते हुए केकेआर ने 2024 में खिताब अपने नाम किया था।
खबरों के अनुसार गेंदबाजी कोच के अलावा वह लखनऊ की टीम के लिए युवा तेज गेंदबाजों की खोज और साल भर के विकास की देखरेख की जिम्मेदार भी संभालेंगे।
इससे अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में कार्ल क्रो अपने साथ जोड़ सकती है। केकेआर में रहते हुए वरुण चक्रवर्ती औऱ सुनील नारायण को उनकी गेंदबाजी में सुधार में मदद करने का श्रेय क्रो को जाता है। लखनऊ सुपर जायंट्स जल्द ही दोनों को टीम में शामिल करना का आधिकारिक ऐलान कर सकती है।
अरुण से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान यह जिम्मेदारी निभा रहे थे, वह आईपीएल 2025 में टीम के मेंटर भी थे। लखनऊ की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में असफल रही थी और सातवें नंबर पर सफर समाप्त किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स अरुण का कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का था, लेकिन एक सीजन आगे बढ़ा जाने के बाद यह आईपीएल 2025 के साथ ही खत्म हो गया। पिछले सीजन केकेआर की टीम टेबल में आठवें नंबर पर रही।
बता दें कि केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी टीम से अलग हो गए हैं। लेकिन अरुण को लेकर फ्रेंचाइजी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अरुण ने भारतीय टीम के साथ दो सफल कार्यकाल बिताए हैं, पहला 2014-2015 तक और हाल ही में, 2017 से 2021 तक। 2015 और 2017 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। बता दें कि अरुण ने भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे मैच खेले हैं।